जयपुर । राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की लड़ाई पर अंतिम फैसले के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों नेताओं से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता खड़गे के सामने बरसों से चल रहे अपने आपसी झगड़े को लेकर अपनी-अपनी बात रखेंगे। पायलट लंबे समय खुद को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने गहलोत के नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का मन लगभग बना लिया है। अब सवाल ये है कि क्या सचिन पायलट इस बात पर मानेंगे या पार्टी से अपनी राहें अलग कर लेंगे। हालांकि सचिन को राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष या चुनाव अभियान समिति का चेयरमैन बनाकर मनाने की कोशिश की जा सकती है। टिकटों के बंटवारे में भी उनको तवज्जो देने का भरोसा पार्टी दे सकती है। अब इस अंतिम दौर की बात के बाद खड़गे को ऐसा फैसला लेना है जो दोनों गुटों को संतुष्ट कर सके। वरना पार्टी में टूट की संभावना बन सकती है। इस अहम बैठक में शामिल होने के लिए अशोक गहलोत दिल्ली रवाना हो गए हैं।